देवरिया, यूपी। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित अफसर कैप्टन वरुण सिंह देवरिया जनपद के रहने वाले हैं। कैप्टन वरुण रुद्रपुर तहसील के कन्हौली गांव के रहने वाले हैं वरुण एक जांबाज अफसर है जो शौर्य चक्रं सम्मानित हो चुके हैं और इस समय बंगलुरु के अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। देवरिया जनपद में तमाम साधु संत आम नागरिक भगवान से दुआएं मांग रहे हैं कि वह जल्द से जल्द वरुण को स्वस्थ करें।
वहीं जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी धर्म के लोग और सभी पार्टियों के नेता वरुण के पैतृक गांव उनके चाचा से मिलने जा रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि और उनके चाचा अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने बातचीत में बताया कि वरुण की हालत स्थिर बनी हुई है वरुण 90 फीसदी से ऊपर जले हुए हैं मैं भी आज बेंगलुरु जा रहा हूं। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता भी अखिलेश प्रताप सिंह के घर पहुंचे और अपनी संवेदनाएं प्रकट की और कहा कि हम सब वरुण के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं सभी धर्मों की महिलायें भी जांबाज वरुण के लिए मंदिर-मस्जिद में उनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए दुआ और पूजा कर रही हैं।
रिपोर्टर-संदीप तिवारी