दिल्ली में कोरोना होने लगा बेकाबू, सभी निजी दफ्तरों पर लगा ताला, बार और रेस्टोरेन्ट भी बंद, नई गाईडलाईन हुई जारी

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए सख्ती और बढ़ा दी गई है। अब दिल्ली के सभी प्राईवेट दफ्तरों को पूरी तरह से बन्द करने का आदेश दिया गया है। अब सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम करने का आदेश दिया गया है। अभी तक सभी प्राईवेट दफ्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे, 50% स्टाफ हीं ऑफिस आ रहे थे।

अब DDMA ने पाबंदियों को और सख्त कर दिया है। नये आदेश के तहत अब सभी बार और रेस्टोरेंट भी पूरी तरह बंद रहेंगे। अब रेस्टोरेंट से केवल फूड आईटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा जारी रहेगी। इससे पहले दिल्ली में कोरोना से रोकथाम के लिये नाईट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया था। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नये मामले आये हैं और 227 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये आंकड़े सोमवार के आंकड़ों से थाड़ा कम जरुर हैं लेकिन काफी चिन्ताजनक हैं।

दिल्ली में सोमवार को 19166 नये कोरोना केस सामने आये थे और 17 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में संक्रमण की दर 25 फीसदी तक पहुंच गई है। यहां पर टेस्ट करवाने वाला पर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। संक्रमण की दर 5 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली की तरह हीं मुम्बई में भी कोरोना की हालत बेहद खराब है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 33470 नये मामले आये और 8 लोगों की मौत हुई। इसमें से 13648 मामले सिर्फ मुम्बई में आये जहां 5 लोगों की मौत भी हुई।