बुलन्दशहर, यूपी। बुलन्दशहर में देर रात शराब नहीं मिलने से नाराज युवकों ने शराब का ठेका ही फूंक डाला। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने ठेके के पास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी और फरार हो गए। पुलिस ने ठेका स्वामी की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर 04 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली स्थित शराब के ठेके पर रात करीब साढ़े 11 बजे गाव के आधा दर्जन से अधिक युवक शराब खरीदने गए थे। सेल्समैन ने अम्बेडकर जयंती का हवाला देते हुए शराब देने से मना कर दिया। आरोप है कि युवको ने सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी। सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस सेल्समैन को थाने ला रही थी कि इसी बीच गुस्साए युवकों ने ठेके में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इतना ही नहीं युवकों ने ठेके के आसपास खड़े चार वाहनों में तोड़फोड़ की और तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए। आगजनी की खबर पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट- समीर अली