प्रयागराज । महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले के आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी आज खारिज हो गई। जिला न्यायालय ने आनंद गिरी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बुधवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा था। आनंद गिरी पर महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। 22 सितंबर से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है आनंद गिरी।