कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उर्सला अस्पताल का किया निरीक्षण, की रक्तदान की अपील ।

कानपुर, यूपी। आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी सबसे पहले उर्सला अस्पताल के दवा वितरण कक्ष में पहुंची जहां पर उन्होंने लोगों से जानकारी करते हुए पूछा कि दवा आपको पूरी मिल गई है कि नहीं। उनके द्वारा बताया गया कि दवा उन्हें मिल गई है। उन्होंने पूछा कि दवा बाहर से तो नहीं मंगाई जा रही है। इस पर परिजन द्वारा बताया गया कि दवा अस्पताल से ही उन्हें मिल रही है। जिलाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कमी नही होनी चाहिए । दवा की उपलब्धता रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने ओपीडी के शौचालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान शौचालय में काफी गंदगी थी इस पर उन्होंने सफाई में लगी कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सफाई में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। प्रतिदिन कर्मी द्वारा सफाई की जाए यह प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान शौचालय में बिजली नहीं थी तथा बिजली के कंट्रोल रूम का दरवाजा टूटा हुआ था इस पर उन्होंने जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। तत्पश्चात उन्होंने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड की उपलब्धता के विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि ब्लड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है सभी स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।

रिपोर्ट- कमर आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *