कानपुर, यूपी। मुंबई में वर्ष 1944 को माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकन में लगी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन जवान वीर गति को प्राप्त हुए थे। बलिदानियों के सम्मान में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत एक सप्ताह तक लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है। अग्निशमन विभाग प्रति वर्ष 14 अप्रैल को स्मृति दिवस के रूप में मनाता है,जिसके तहत बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाते है। इस दिन लोगो को जागरूक करने के लिए अग्निशमन विभाग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है।
कानपुर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम पी सिंह ने अपने जवानो के साथ जागरूकता अभियान चलाया,जिसको पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विस्फोटक से भरे जहाज में लगी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन कर्मी वीर गति को प्राप्त हो गए थे। उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है। उनका कहना था की विगत वर्षो में हमारे जो फायर कर्मी शहीद हुए है उनको श्रद्धांजलि देते हैं। इसके साथ हीं लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
रिपोर्ट-कमर आलम