मुरादाबाद,यूपी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर इलाके के रानी नगला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पिता-पुत्र ने युवती को प्रेमी के घर में घुसकर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं फॉरेंसिक व टीम डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही युवती के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस कर्मियों द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना इलाके में रहने वाली युवती का लंबे समय से गांव के ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन युवती के परिवार गांव में अपनी इज्जत के खातिर युवती की शादी गांव के ही रहने वाले युवक से नहीं कराना चाहते थे। जिस पर सुबह युवती अपने परिवार को छोड़कर अपने प्रेमी के घर चली गई। जैसे ही युवती के जाने की जानकारी के पिता और भाइयों को लगी तो आग बबूला होकर पिता और भाई ने युवती को कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया। जिसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना तुरंत ही ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं मौके से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट-रोहित ब्यास, मुरादाबाद