बांदा के तिंदवारी विधानसभा से विधायक रह चुके दलजीत सिंह के यहां आयकर का छापा

बांदा, यूपी। बांदा के तिंदवारी विधानसभा से विधायक रह चुके दलजीत सिंह के यहां आयकर विभाग की टीम ने 2 दिन तक छापेमारी की है । छापे मारी की प्रक्रिया बालू के खनन मामले से जुड़ी हुई थी। बता दें कि तिंदवारी से विधायक रहे दलजीत सिंह के बाँदा स्थित कालू कुआं आवास में पिछले 2 दिन से आयकर विभाग की टीम डेरा जमाए हुए थे। कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम ने 2 दिन तक दलजीत सिंह की संपत्ति की जांच की। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश की डिजयाना कंपनी के साथ मिलकर खनन में पार्टनरशिप की थी। उसके लेखा-जोखा को भी खंगाला गया। टीम के वापस जाने के बाद दलजीत सिंह ने बताया कि खनन में डिजयाना कंपनी के साथ पार्टनरशिप के कारण उनके यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। वहीं चुनाव लड़ने के संबंध में दलजीत सिंह ने कहा कि वह भाजपा और सपा दोनों से जुगाड़ लगा रहे हैं। दोनों में से किसी भी पार्टी से टिकट मिलता है, तो वह चुनाव लड़ेंगे पर कांग्रेसी विधायक रहे दलजीत सिंह ने कांग्रेस से चुनाव न लड़ने की बात कही है।

रिपोर्टर-जफर अहमद