यूपी के शाहजहांपुर में 9 साल की बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई

शाहजहांपुर, यूपी। शाहजहांपुर में 9 साल की बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषियों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। 2015 में रंजिश के चलते स्कूल जाते वक्त 9 साल के बच्चे की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मामला थाना कलान क्षेत्र के निकुर्रा गांव का है। यहां के रहने वाले रामवीर की गांव के ही रहने वाले सुनील और मनोज से पुरानी रंजिश चल रही थी। 28 जनवरी 2015 को रामवीर के 9 साल का बेटा अनमोल स्कूल जा रहा था। तभी हत्यारे सुनील और मनोज ने तमंचा से अनमोल को तीन गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल पर था। साक्ष्य के आधार अपर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने मनोज और सुनील को फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषियों पर 100000 का जुर्माना भी लगाया गया है। शासकीय अधिवक्ता का कहना है कि यह एक जघन्य अपराध था, जिसमें कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। इस तरह के कोर्ट के कड़े फैसले से समाज में अपराध करने वालों में भय पैदा होगा और अपराध रुकेंगे। वहीं मृतक अनमोल के पिता का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा था कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

रिपोर्टर-शिवकुमार तिवारी