मुज़फ्फरनगर, यूपी। मुज़फ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए बताया की पुलिस प्रशासन व सत्ताधारी पार्टी हमें दबाना चाहती है। अब हम भी लखीमपुर खीरी कांड के मामले का हिसाब किताब यही मुजफ्फरनगर से करेंगे।
सीएम योगी ने सदन में संबोधित किया
सत्ताधारी पार्टी बिना मतलब का किसान संगठन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। जिसमें पुलिस प्रशासन भी हम लोगों के साथ दबाव बना रही है। विभिन्न प्रकार के मुद्दे किसानों के हैं हम सभी को लेकर अब इसी नगर कोतवाली परिसर से धरना कर उठाएंगे। अब हमारा धरना अनिश्चितकालीन के लिए शुरू कर दिया गया है। नगर कोतवाली परिसर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने टेंट लगाना किया शुरू।
रिपोर्ट- आदेश सैनी