फर्रुखाबाद,यूपी : जिलाधिकारी की ओर से अनुपम दुबे उनके परिवार की कुल लगभग 19 करोड़ की संपत्तियों की कुर्की के नोटिस में शामिल शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरणम की कीमत 4.36 करोड़ रखी गई है । वहीं वाहनों व अन्य संपत्तियों का भी विवरण शामिल किया गया है । कुर्क संपत्ति के संबंध में जवाब 11 अप्रैल को प्रस्तुत करने को कहा गया है । कुर्क संपत्तियों के प्रबंधन के लिए तहसीलदार सदर को प्रशासक नियुक्त किया गया है ।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए कुर्की नोटिस में डा. अनुपम दुबे की कुल चल-अचल संपत्ति की कीमत 9.53 करोड़ आंकी गई है। इनमें 7.60 करोड़ की कीमत की 27 अचल संपत्तियों को शामिल किया गया है । इसके अलावा उनकी 48 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज समेंत कुल सात वाहनों का मूल्य 73.32 लाख आंका गया है । अनुपम दुबे के पांच खातों में जमा 46.95 लाख रुपये के अलावा उनके भाई अभिषेक दुबे के सात खातों में जमा 10.37 लाख और दूसरे ब्लाक प्रमुख भाई अमित दुबे उर्फ बब्बन के छह खातों में जमा 1.09 करोड़ के अलावा मां कुसुम लता दुबे के 14 खातों में जमा 61.16 लाख रुपये को भी शामिल कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक की ओर से डीएम को दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि अनुपम दुबे द्वारा अनैतिक कार्यों से धन अर्जित कर अपने व अपने परिवार के नाम संपत्ति एकत्र की है । अनुपम के पास आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है ।
रिपोर्ट-अमोद तिवारी