मसूरी में दो दिवसीय विज्ञान मेले शुभारम्भ

मसूरी, उत्तराखंड। हर घर विज्ञान, विज्ञान उत्प्रेरण एवं विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति चेतना का संचार करने के लिये स्पेक्स देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सौजन्य से सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी में दो दिवसीय विज्ञान मेले के प्रथम दिवस में मेले का शुभारम्भ किया गया । मेले का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नम्रता श्रीवास्तव एवं स्पेक्स देहरादून के सचिव डॉ. बृज मोहन शर्मा के द्वारा किया गया। विज्ञान मेले में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। विज्ञान मेले में मुख्य रूप से निम्न गतिविधियां आकर्षण का केंद्र हैं जिसमें फन विद साइंस ,अपनी मिट्टी को जाने , ऊर्जा संरक्षण, तारामंडल, मौसम की निगरानी, जल गुणवत्ता, खाद्य पदार्थों , कठपुतली द्वारा विज्ञान संचार,सैनिटाइजर में एल्कोहल की प्रतिशतता की जांच करना,ई कचरा प्रबंधन,बोतल लेम्प,टेलिस्कोप आदि की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर विज्ञान के शिक्षकों और वैज्ञानिकों ने साइंस के उपकरणों को सरलता से कैसे कम कीमत पर बेकार के सामान से बनाया जा सकता है,एल.ई.डी. बल्ब, ट्यूब लाइट बैम्बू लेम्प बनाने एवं रिपेयर ,जल में अशुद्धियों के बारे में जानकारी व खाद्य पदार्थों में मिलावट को पहचानने के सस्ते नुस्खों के विषय में बताया गया। ब्रह्माण्ड के रहस्य जानने व तारों की दुनिया को समझाया गया। भविष्य में कम होती कृषि भूमि के कारण कम होती जा रही कृषि के विकल्प के रूप में हाइड्रोपोनिक विधि से जल में पौंधे उगाने की विधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचीन संचार की विधा कठपुतलियों के माध्यम से विज्ञान संचार में उपयोग कर कठपुतली नाटक द्वारा मेले में विभिन्न विज्ञान से जुड़ी चीजों के बारे में छात्रों को अवगत कराया जा रहा है।

रिपोर्टर-सुनील सोनकर