मधेपुरा, बिहार। बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर अजय ना. यादव के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, अंचल निरीक्षक सदर, पु. नि. सुरेश कुमार सिंह (ए. एल०टी०एफ० प्रभारी), थानाध्यक्ष मुरलीगंज राजकिशोर मंडल, कमांडो टीम सहित मधेपुरा मद्य निषेध विभाग मधेपुरा के अधिकारियों ने सूचना संकलन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर कुल 8 शराब के कारोबार में शामिल धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इनमें तीन बड़े शराब माफिया हैं, जो बाहर से शराब मंगाकर मुरलीगंज क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। गिरफ्तार अपराधी में से 7 अपराधियों का पूर्व से ही शराब कारोबार से संबंधित आपराधिक इतिहास भी रहा है।
गिरफ्तारी के क्रम में इनलोगों के पास से गाँजा, शराब, मोटरसाइकिल बरामद किया गया है तथा इनलोगों ने शराब के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई और लोगों के इस धंधे में शामिल होने की बात बताई है। इस संदर्भ मे मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आठों को जेल भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार , गुड्डू पौधार, पिन्टू पौधार, विजय मंडल, पाण्डव कुमार, मन्नु कुमार, ओमप्रकाश कुमार, सूरज कुमार के पास से 1 किलो 200 ग्रा० गांजा, 180 एम एल की 8 शराब का बोतल, 2 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
रिपोर्ट-मोहम्मद माजिद