Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात को स्वीकार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले में संज्ञान लिया है ।और कहां है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
Swati Maliwal News
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि कल एक निंदिनीय घटना हुई है। स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनकी आवास पर गई थी जब वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थी तभी वैभव ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया और उचित कार्रवाई करेंगे।
संजय सिंह ने कहा है कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बहुत काम किए हैं स्वाति पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेताओं में से एक है हम सब उनके साथ हैं हम सब उनके साथ ही रहेंगे। भाजपा ने मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर बड़ा हंगामा किया था यहां तक कि केजरीवाल के इस्तीफा की मांग भी कर दी थी।
आपको बता दे कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को लेकर बीजेपी एमसीडी सदन में मुद्दा बनाकर दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 74 के अंतर्गत निंदा प्रस्ताव लाई। दिल्ली बीजेपी के एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राज्यपाल सिंह ने आरोप लगाया की सीमा आवास में महिलाएं असुरक्षित है।
इसे भी पढ़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए