Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें तो आपको साथ हो सकता अशुभ, जाने कौन से हैं वो सपने

Swapna Shastra

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कौई न कौई मतलब होता है। कुछ सपने व्यक्ति को अच्छे संकेत देते हैं तो वहीं कुछ को अशुभ भी माना जाता है। तो आज हम आपको कुछ अशुभ सपनों के बारे में बताने वाले है

Swapna Shastra

कई बार हमें कुछ ऐसे सपने आते हैं, जिनका अर्थ समझना मुश्किल होता है। स्वप्न शास्त्र में यह माना गया है कि व्यक्ति के हर सपने का कोई-न-कोई मतलब जरूर होता है। ऐसे में अगर आपको सपने में ये चीजें दिखाई देती हैं, तो आप सतर्क हो जाइए, क्योंकि ये सपने बहुत बुरे होते हैं.ऐसे में चलिए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के बारे में क्या कहा गया है।

सपने में दिखने वाले कुछ अशुभ सपने

काला कौआ का दिखना होता है अशुभ

सपने में काला कौआ का दिखना भी बहुत अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, काले कौए का दिखाई देना किसी व्यक्ति के मृत्यु के समाचार मिलने की ओर इशारा करता है. इसके अलावा, नींद में काला कपड़ा या काली वस्तु का दिखना भी बहुत ही खराब माना जाता है.

सपने में दिखे काले बादल

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर व्यक्ति के सपने में काले बादल आ रहे हैं, तो यह बहुत ही खराब माना जाता है. यह माना जाता है कि निकट भविष्य में बाधाएं आने वाली हैं, जो कि आपकी खुशहाल जिंदगी को बदहाल बना देगी.

सपने में नजर आए बैलगाड़ी

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर नींद में आपको सपने में बैलगाड़ी दिखाई देती है, तो यह बहुत ही अशुभ संकेत होता है. यह सपना आपके जीवन में चल रही सफलता की गति को धीमा करने की ओर इशारा करते हैं. यह निकट भविष्य में आपकी असफलता का पूर्वाभास कराती हैं. ऐसे में व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए. ऐसी किसी भी गलत कामों को करने से बचना चाहिए, जो कि आपके कार्यक्षेत्र में बाधा बनने का काम करें.

तूफान या गिरते हुए दिखाई दे सामान

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में तूफान या घर में गिरते हुए सामान दिखाई दे, तो बहुत अशुभ होता है. माना जाता है कि आपके दिन खराब होने वाले हैं. इसके अलावा, सपने में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण जैसी स्थिति नजर आए, तो भी निकट भविष्य में बहुत परेशानियां आने की संभावना रहती है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. indiapostnews.com किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/slim-smartphones/