Homemade Hair Oil: आज हम आपको एक ऐसे तेल को बनाने के बारें में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से लंबे औ घने हो जाएंगे. आइए जानते हैं।
Homemade Hair Oil
आजकल कम उम्र में ही बालों का गिरना बहुत आम है। कई बार उम्र के 30वें पड़ाव तक पहुंचते- पहुंचते ही सिर के बाल इतने कम हो जाते हैं कि आप अपनी उम्र से बहुत अधिक दिखने लगते हैं। सिर पर बाल कम होने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि अनुवांशिक कारण, विटामिन की कमी, ज़्यादा तनाव, या लंबी बीमारी. अगर आपके बाल तेज़ी से गिर रहे हैं लेकिन आज हम आपको ऐसा तेल बनाना बता रहे है जिससे आपके बाल बहुत लम्बे हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं उन 5 चीजों के नाम
लंबे बाल के लिए होममेड तेल
सामग्री
1/2 कप नारियल तेल, 1/4 कप बादाम तेल, 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर , 2 बड़े चम्मच शिकाकाई पाउडर और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस चाहिए.
बनाने की विधि
1 कप पैन में नारियल तेल और बादाम तेल डालकर गैस की धीमी आंच पर अच्छे से पका लीजिए. फिर इसमें आंवला पाउडर और शिकाकाई पाउडर मिक्स करिए. अब आप इसके साथ 5 से 7 मिनट पकाकर गैस बंद कर दीजिए. अब जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसमें नींबू का रस मिक्स कर लीजिए. इसके बाद आप इस तेल को कंटेनर में स्टोर कर लीजिए और हेयर वॉश से पहले सप्ताह में 2 बार अच्छे से मालिश करिए.
होममेड हेयर ऑयल के फायदे
नारियल तेल पोषक तत्व
इसमें आयरन, लौरिक एसिड, कैपरिलिक एसिड, विटामिन ई, विटामिन के और स्क्वालीन पाया जाता है. ये सारे तत्व आपके बाल को हाइड्रेट और मुलायम रखते हैं.
बादाम तेल पोषक तत्व
बादाम का तेल विटामिन ए और ई, फैटी एसिड, प्रोटीन और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ये सारे गुण बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, झड़ना कम करते हैं और रूसी की भी समस्या से निजात दिलाते हैं.
आंवला पाउडर पोषक तत्व
आंवला पाउडर विटामिन सी से भरपूर है, जो एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है. यह सारे तत्व आपके कोलेजन-बढ़ाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है. इससे बाल को गहराई से पोषण मिलता है.
शिकाकाई पाउडर पोषक तत्व
इसमें मौजूद विटामिन ए, सी, डी और के कोलेजन उत्पादन को बढ़ाते हैं, जो जड़ों को पोषण देते हैं, बाल को मजबूत करते हैं और बाल के विकास को बढ़ावा देते हैं.
नींबू पोषक तत्व
नींबू के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व आपके बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाए रखने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/bjp-mla-mohan-singh-bisht/