Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें तो समझों होने वाली हैं दिक्कतें, जानें कुछ अशुभ सपनों के बारे में

Swapna Shastra

Swapna Shastra: सोते समय लोग सपने सभी देखते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने शुभ और अशुभ होते हैं। स्वप्न शास्त्र में सपनों से मिलने वाले संकेतों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Swapna Shastra

कई बार हमें कुछ ऐसे सपने आते हैं, जिनका अर्थ समझना मुश्किल होता है। स्वप्न शास्त्र में यह माना गया है कि व्यक्ति के हर सपने का कोई-न-कोई मतलब जरूर होता है। ऐसे में अगर आपको सपने में ये चीजें दिखाई देती हैं, तो आप सतर्क हो जाइए, क्योंकि ये सपने बहुत बुरे होते हैं.ऐसे में चलिए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के बारे में क्या कहा गया है।

सपने में बच्चा देखने का मतलब

सपने में बच्चा दिखाई दे, तो इसके अलग-अलग मायने होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में बच्चा रोता हुआ नजर आए, तो अशुभ माना जाता है. यह जिंदगी को निराश जिंदगी में तब्दील करने का संकेत देता है. इसके अलावा, रोते हुए बच्चे का सपने में नजर आना लव लाइफ में संघर्ष की ओर इशारा करता है.

सपने में फटा कपड़ा देखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, जीवन में कपड़े का सपना देखने के अलग-अलग अर्थ होते हैं. अगर आप कपड़ा सुखाते हुए देख रहे हैं, तो यह परिवर्तन की ओर इशारा करता है. वहीं अगर आप सपने में फटे हुए कपड़े देख रहे हैं, तो यह आपके लव लाइफ में संघर्ष पैदा करने की ओर संकेत देता है.

सपने में बारात देखना

वास्तविक जीवन में बारात देखना शुभ होता है. लेकिन सपने में बारात देखने का मतलब इसके उल्टा होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सोते समय सपने में अगर आप बारात देख रहे हैं, तो यह निकट भविष्य में होने वाली परेशानी की ओर संकेत करता है.

वस्तु को छिपाते देखना

सपने में अगर आप खुद को किसी वस्तु को छिपाते हुए देख रहे हैं, तो यह बहुत ही अपशकुन माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह आपके करियर में नकारात्मकता लाता है. साथ ही भविष्य में यह किसी बहुत बड़े संकट की ओर इशारा करता है.

खुद को ऊंचाई से गिरते देखना

स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप नींद में खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देख रहे हैं, तो यह अशुभ माना जाता है. यह निकट भविष्य में होने वाली किसी बीमारी, मान-हानि या धन हानि की ओर इशारा करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/bsnl-90-day-plan/