Skin Care with Home Remedies: अगर आपको को भी बेदाग और ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा

Skin Care with Home Remedies

Skin Care with Home Remedies: अगर आप भी चाहती हैं कि आपका चेहरा बेदाग और निखरा हुआ दिखाई दे तो कम खर्चे में घर पर ही अच्छी स्किन पा सकते है आइए जानते हैं

Skin Care with Home Remedies

त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए हम कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं. हर व्यक्ति का स्किन टोन अलग होता है. अपने स्किन टोन के हिसाब से प्रोडक्ट्स चुनें. कुछ लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कुछ लोग घरेलू उपाय का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल घरेलू उपाय में इस्तेमाल होने वाली चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप कम खर्चे में घर पर ही अच्छी स्किन पा सकते है आइए जानते हैं

निखरी त्वचा के लिए नहाने से पहले लगाएं ये चीजें

बेसन और दूध

नहाने के लिए पानी गर्म करने लगा दें और जबतक पानी गर्म हो रहा है तबतक यह आसान सा फेस पैक बनाकर तैयार कर लें. इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन और जरूरत के अनुसार दूध लेकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद नहाते समय हल्के हाथों से मलते हुए धोकर छुड़ा लें. चेहरा निखर जाता है और बेदाग बनता है. बेसन स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है जिससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटती हैं. आप चाहे तो पूरे शरीर पर भी इस लेप को मल सकती हैं.

ओट्स और दही

एक कटोरी में ओट्स और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे समेत गर्दन, गले और हाथ-पैरों पर मल सकते हैं. इस पेस्ट से डेड स्किन सेल्स हटती हैं, त्वचा का खुरदुरापन कम होता है और त्वचा मुलायम बनती है सो अलग. ओट्स और दही का पैक रूखी-सूखी त्वचा को नमी देने में असरदार होता है.

टमाटर की प्यूरी

टमाटर की प्यूरी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन होते हैं जिनसे स्किन को कई फायदे मिलते हैं. टमाटर ऑयली स्किन पर जमे एक्सेस ऑयल को हटाने में और स्किन को चमकदार बनाने में भी मदद करता है. टमाटर को हाथों से मसलकर इसकी प्यूरी बनाई जा सकती है. इस प्यूरी को त्वचा पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद धोया जा सकता है.

गुलाबजल

कई बार नहाने के बाद स्किन केयर रूटीन अपनाया जाता है जिसमें गुलाबजल शामिल नहीं होता. ऐसे में इस प्राकृतिक टोनर को आप नहाने से पहले चेहरे पर लगा सकती हैं. इसे नहाने से 10-15 मिनट पहले ही लगाया जा सकता है. इससे स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और स्किन निखर जाती है.

कच्चा दूध

जितना असर किसी फेशियल का दिखता है उससे कही बेहतर असर कच्चा दूध त्वचा पर दिखा सकता है. कच्चे दूध के एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा से डेड स्किन सेल्स को मैल की तरह छुड़ा देते हैं. रूई को कच्चे दूध में डुबोकर इसे चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर मलें. इसके बाद नहाने पर स्किन चमकदार और मुलायम हो जाएगी.

Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/ghee-with-hot-water/