Skin Care: आज हम आपको इस लेख में त्वचा की देखभाल से जुड़ी ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अगर आप फॉलो कर रहे हैं तो आज ही छोड़ दें।
Skin Care
आज के इस लेख में हम आपको डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जुश्या भाटिया सरीन की बताई 3 ऐसी स्किन केयर टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अगर आप कर रही हैं तो स्किन खराब हो सकती है। लेकिन डॉक्टर ने सिर्फ समस्याएं ही नहीं बताई हैं बल्कि उसी के साथ दूसरा विकल्प भी शेयर किया है। आइए जाने हैं डॉक्टर ने किन स्किन केयर आदतों को सुधारने की बात की है।
फेस वैक्स से रहें दूर
अक्सर हम अपर लिप करते समय होने वाले दर्द को सहने से बचने के लिए और कम समय में काम निपटाने के लिए फेस वैक्स का सहारा लेते हैं। लेकिन डॉक्टर जूशिया का कहना है कि वैक्स की जगह आप फेस रेजर का इस्तेमाल करें। ये स्किन के लिए सुरक्षित, सस्ता और कम परेशानी भरा है। साथ ही इससे चेहरे पर आने वाले बाल घने नहीं होते हैं।
स्किन एक्सफोलिएशन का सही तरीका
अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए अगर आप स्क्रब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे आज से ही बंद करें। आप फेस स्क्रब के बजाय पीलिंग पैड का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि फेस स्क्रब से स्किन में ड्राइनेस और दरारें पैदा कर देता है जो पिगमेंटेशन के साथ ठीक हो जाती हैं।
अपने स्किन बैरियर पर भरोसा न करें और स्किन की हेल्थ को समझें। पीलिंग पैड से एक्सफोलिएशन कंट्रोल करने के लिए हल्के एसिड होते हैं जो लंबे समय तक सेफ रहते हैं।
फेयरनेस फेस वॉश या साबुन
चेहरे को साफ और गोरा करने के लिए हम में से कई महिलाएं और पुरुष फेयरनेस फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन इनका उपयोग करने की बजाय आप डी टैन पैक पर भरोसा करें। इसमें एंटी पॉल्यूशन मॉलिक्यूल जैसे माइल्ड एसिड होते हैं जो सुपर फेशियल स्किन को हटाने का काम करते हैं।
स्किन की सही देखभाल
हर किसी के चेहरे की स्किन बहुत नाजुक होती है, ऐसे में अगर आप कठोर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो रेडनेस और खुजली जैसी समस्या हो सकती है। साथ ही त्वचा सूख सकती है और स्किन से नेचुरल ऑयल सोख सकते हैं। इसलिए आप डॉक्टर जुश्या की बताई इन टिप्स को जरूर फॉलो करें उनकी बताई गलतियों को न दोहराएं।
Disclaimer: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/nutmeg-for-wrinkle-removal/