चुनावी राज्यों में रैलियां, साइकिल/ वाहन रैली, जुलूस आदि पर लागू पाबंदियों पर विचार करने को निर्वाचन आयोग सोमवार को बैठक करेगा।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक देश भर और खासकर पांचों चुनावी राज्यों में कोविड और ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के साथ साथ आयोग इन पांचों राज्यों में टीकाकरण अभियान में प्रगति की समीक्षा भी करेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांचों राज्यों के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव स्वास्थ्य और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ चर्चा की इस कवायद के बाद आयोग तय करेगा कि इस चुनौती से निपटने के लिए पहले से लागू पाबंदियों पर क्या किया जाए।
सूत्रों के मुताबिक संक्रमण में सुधार के बावजूद आयोग चरणबद्ध मतदान के अनुसार ही चरणबद्ध ढील देने की सोच रहा है।मुमकिन है कि आयोग तीसरे चरण के मतदान वाले हलकों में ढील दे दे।