सम्भल, यूपी। सम्भल में AIMIM चीफ असद उद्दीन ओवैसी जमकर गरजे हैं उनके निशाने जहां मोदी और भाजपा रही वहीं सपा पर भी ओवैसी ने जमकर प्रहार किए ओवैसी ने बसपा को पागल हाथी कह कर संबोधित किया वहीं खुद को मदारी बताते हुए भाजपा को नचाने का दावा किया यूपी में भागीदारी संघर्ष मोर्चा की सरकार बनने पर बाबू सिंह कुशवाहा को सीएम एक अल्पसंख्यक और दो पिछड़ों को डिप्टी सीएम बनाने का भी ओवैसी ने ऐलान किया है।
ओवैसी ने कहा कि वोट का इस्तेमाल इत्तेहाद को करिए हक को करिए सपा बसपा डराने को आएंगी कहा कि डरने की जरूरत नहीं जिंदगी जब तक है कोई तुम्हारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता मेरे ऊपर गोली चली गोड्से की नाजायज औलादों ने गोलियां चलाईं जालिमों ने गोलियां चलाईं अल्लाह ने कहा आज इसका दिन नहीं है मैं मरने को तैयार हूं अगर 70-80 साल जी भी लिए कसक रह जाएगी हमने क्या किया जाना सबको है क्या अखिलेश यादव और नबाब इकबाल की गुलामी लेकर जाओगे? मैं मरने को तैयार हूं आप इस लड़ाई को जारी रखो मैं चला जाउंगा एक दो नहीं हजारों लोग मेरी आवाज़ बनेंगे तुम थोड़ी देर खड़े हो जाओ बादल फटेंगे सूरज निकलेगा हक मांगने से नहीं मिलेगा लड़ना पड़ेगा मोदी मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने को ट्रिपल तलाक लाए क्यों लाए किसने मांगा ? आप हिजाब पहनने नहीं देंगे और कहेंगे मुस्लिम महिलाओं के हक की बात आखिर किसने कहा ट्रिपल तलाक लाओ इन लोगों के जहर भरा हुआ है एक आपके सामने सांप नाथ है तो दूसरा नाग नाथ भला जब सांप आता है तो क्या करते हैं मदारी को बुलाते हैं मैं मदारी हूं मैं इन्हें नचाउंगा अपनी जुबान से नचाउंगा हम इनकी गुलामी नहीं करेंगे सपा की दरियां नहीं उठाएंगे AIMIM चीफ ने कहा कि यमन की तबक्कल को पुरुस्कार मिला है हिजाब पहनकर पुरुस्कार मिला है उधर कर्नाटक सरकार मुस्लिम लड़कियों को हिजाब नहीं पहनने दे रही बाइक पर हिजाब पहने एक लड़की आती है भीड़ उसे रोकती है लड़की अल्ला हो अकबर का नारा लगाती है मैं सलाम करता हूं उस लड़की को उसके घर वालों को लड़कर ही हक मिलेगा 14 तारीख को वोट करिए बगैर डरे सम्भल में AIMIM को वोट करिए सम्भल में सिर्फ इकबाल महमूद का विकास हुआ है अखिलेश से उन्होंने मंत्री पद मांगा विकास नहीं मांगा 10 फरवरी फिर से सम्भल आने का भी ओवैसी ऐलान कर गए सम्भल के सरायतरीन और रुकुद्दीन सराय में हुई ओवैसी की सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे एएसपी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे हमले के बाद ओवैसी का पहली बार सम्भल दौरा था
रिपोर्ट- सनी गुप्ता