मऊ, यूपी। मऊ जनपद में स्थापित बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चो के बेहतर भविष्य को बनाने के लिए कार्य किया जाता है । इसके अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसमें गरीब , सड़क पर घूमने वाले , भीख मांगने वाले या फिर घरेलू हिंसा और पास्को एक्ट सहित तमाम मामलों के पीड़ित बच्चो के बेहतरी के लिए हम कार्य योजना तैयार करते है । यहां पर प्रभावित बच्चे या तो खुद आते है या फिर समिति के द्वारा उनको चिन्हित किया जाता है । कभी -कभी माता- पिता द्वारा भी बच्चो को लेकर यहां आया जाता है जिसको भी यह समिति संज्ञान में लेकर उनके पुनर्वास को लेकर कार्य करती है । पुनर्वास के समय बच्चो की मॉनिटर करने के लिए बाकायदा एक व्यक्ति को नामित किया जाता है जो उसके बारे में समिति को अवगत कराता है और समिति के अधयक्ष और सदस्यों द्वारा भी लगातर इनकी मॉनिटरिंग किया जाता है । मऊ में यह समिति पिछले छः महीने से काम कर रही है और अभी तक कुल 126 केस इनके यहां आए है । जिसमे से लगभग सभी बच्चो का पुनर्वास हो चुका है । यहां पर आए हुए बच्चो की बकायदे काउंसलिंग की जाती है और उसके बाद समस्या से अवगत होने के बाद उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है । यह समिति एक ही नियमावली में पूरे प्रदेश में संचालित होती है । इसमें पांच मजिस्ट्रेटो का बैच है जो विधि और सामाजिक क्षेत्र से होते है । यह बच्चो के उचित संरक्षण के लिए अपने नियमावली के अनुरूप कार्य करते है । पास्को मामले में भी केस के हिसाब से हाईकार्ट को आख्या भेजी जाती है । समिति द्वारा एक केयर प्लान बनाकर बच्चो की शिक्षा और उनकी सुरक्षा को लेकर कार्य किये जाते है । बाल कल्याण समिति द्वारा चलाई जा रही इस पूरी प्रक्रिया और मिल रही सुविधाओ को जिला प्रोबेशन अधिकारी मऊ द्वारा नियोजित किया जाता है । इस समिति में शासन द्वारा एक अध्यक्ष के साथ चार सदस्य नामित होते है ।
जिसमे नरेंद्र नाथ राय , कंचन तिवारी ,रमाशंकर यादव , अनिता सिंह है । ये से सभी वर्तमान में समिति को बेहतर तरीके से संचालित करने की दिशा में कार्य कर रहे है । कुल मिलाकर बाल कल्याण समिति द्वारा निराश्रित , असहाय , और पीड़ित बच्चो को एक बेहतर भविष्य देने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है । जिससे आने वाले समय मे यही बच्चे अपने भविष्य का बेहतर निर्माण कर सके और साथ ही समाज को भी एक उचित दिशा देने में अपना योगदान दे सके ।
रिपोर्ट- जाहिद इमाम