तीसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा ।यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए आज शाम 6:00 बजे तक चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद 12:30 बजे करहल के घिरोर मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे ।दोपहर 2:00 बजे कानपुर वहीं दूसरी ओर शाम 4:00 बजे उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज तीन रैलियां करेंगे वह सुबह 10:00 बजे जालौन के माधवगढ़ में रैली करेंगे 11:00 बजे कानपुर में समाजवादी विजय यात्रा निकालेंगे और उन्नाव के मोहान में शाम 4:00 बजे रैली करेंगे
इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पंजाब से लौटने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो गई है। वह लखनऊ में आज दोपहर 3:00 बजे कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनावी सभाएं करेंगे। शाम 5:00 बजे राजनाथ सिंह लखनऊ के आलमबाग अवध चौराहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर 6:30 बजे राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट में जनसभा करेंगे ,तो दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्या पहुंचेंगे। वहां पर तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे हालांकि अयोध्या में 5वे चरण में मतदान होना है ।
तीसरे चरण के लिए कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ जिसमे 1,1612010औरमहिला 99,62324 है ।59 सीट के लिए 627 उम्मीदवार मैदान में जिसमे से 531 पुरुष है और 96 महिला प्रत्याशी है ।