कानपुर, यूपी। सीएम योगी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों और भू-माफियाओं ने विकास की गति को रोकने का प्रयास किया था इसी वजह से हमने ऐसा बुलडोजर तैयार किया जो एक तरफ से भू माफियाओं को तहस-नहस करता चलता है, तो दूसरी तरफ से विकास का रास्ता भी बनाता चलता है।
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थमने से पहले शहर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, सपा का कमांडर लड़ाई से बाहर होने जा रहा है। करहल में सपा प्रत्याशी (अखिलेश यादव) की जमानत जब्त होने वाली है। कमांडर के बाहर होते ही पूरी टीम भी बिखर गई है।
शुक्रवार को पनकी में कल्याणपुर प्रत्याशी नीलिमा कटियार और गोविंदनगर प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में जनसभा करने के बाद वह किदवईनगर चौराहे पहुंचे। यहां पर उन्होंने किदवईनगर प्रत्याशी महेश त्रिवेदी और छावनी प्रत्याशी रघुनंदन भदौरिया के समर्थन में हुई सभा में जनता से सवाल किया, क्या बुलडोजर को मरम्मत के लिए भेज दूं ?
रिपोर्ट- कमर आलम