हरदोई, यूपी। हरदोई में 3 शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इन लुटेरों ने 27 फरवरी की शाम को थाना सुरसा के लखनऊ रोड पर लालपालपुर गांव के पास असित पुत्र राम किशोर निवासी पेड़ापुर थाना सुरसा से मार पीट कर उसकी बाइक सुपर स्प्लेंडर लूट ली थी। जिसके बाद पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने बताया कि इन लुटेरों की तलाश के लिए स्वाट, सर्विलांस और एसओजी की टीम को लगाया गया था। 13 फरवरी को अशोक सुरक्षा फोर्स के साथ तुंडवल पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी सिमरा चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल से चार संदिग्ध व्यक्ति आते नजर आए पुलिस ने जब इनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पहले भागने का प्रयास किया और फिर इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जिसके बाद सुरसा पुलिस ने इनकी गाढ़ा बंदी कर कर इन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के नाम नागेंद्र उर्फ प्रिंस पुत्र शिव सेवक सिंह निवासी सेमरा थाना सुरसा, सूरज पुत्र प्रमोद सिंह निवासी बसेलिया थाना पाली, सुमित पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी सरायगंज थाना सांडी और फरार हुए आरोपी शेखर पुत्र शिव शंकर निवासी सांडी एक अन्य साथी राहुल पुत्र रीताराम भी शामिल है। इनके पास से लूटी गई सुपर स्प्लेंडर बाइक के अलावा एक अन्य बाइक दो तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी में एक ज्वेलर्स को लूटने का आरोपी प्लान बना रहे थे लेकिन उससे पहले ही यह पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
रिपोर्ट- आशीष सिंह