Gorakhpur : संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर 20 मार्च को गोरखपुर आएंगे ।तीन दिवसीय प्रवास में संघ प्रमुख स्वयं सेवकों की बैठक लेंगे। दौरे के मद्देनजर 18 मार्च से कार्य योजना बनाकर दायित्व वितरण किया जाएगा। संघ प्रमुख 22 की रात या फिर 23 की सुबह गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरक्ष क्षेत्र के सभी 4 प्रांतों की बैठक लें सकते हैं। प्रांत पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की तमाम श्रेणियों की बैठक लेंगे, उन्हें संघ की भविष्य की योजनाओं से रूबरू कराएंगे। इन बैठकों का दौर 20 और 21 मार्च को चलेगा अलग-अलग श्रेणियों की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर चिउटहा में होगी ।आखिरी दिन 22 मार्च को योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह कुटुंब प्रबोधन सम्मेलन होगा जिसमें वह संघ और विचार परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों को संबोधित करेंगे। हालांकि जिले से संघ के बड़े पदाधिकारी 7 मार्च से ही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होने के लिए गुजरात दौरे पर है।
गौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत पांचवीं बार गोरखपुर आ रहे हैं ।पहली बार व कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने गोरखपुर आए थे जिसमें देश भर के संघ पदाधिकारी गोरखपुर में जुटे थे। दूसरी बार सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, तीसरी बार संस्कृति पब्लिक स्कूल और चौथी बार जनवरी 2020 में सरस्वती शिशु मंदिर बिलंदपुर खत्ता में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे।