देश की राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंदिर हटाने से पहले एडिशनल एसपी सुबोध गोस्वामी ने खुद पूजा-अर्चना और आरती की फिर भगवान की मूर्तियों को सम्मान के साथ हटाया गया । उसके बाद मंदिर को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई ।
उत्तरी पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और मजार को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने रविवार सुबह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहे। साथ ही केंद्रीय बलों की भीड़ मौजूद की ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी भी की गई।
गौरतलब है कि इस इलाके में पीडब्ल्यूडी के डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है इसके ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क बन रही है लेकिन बीच सड़क पर मजार और किनारे पर हनुमान जी का मंदिर होने की वजह से लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी जिसे हटाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी।