मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी में करीब 15 साल की युवती का शव मसूरी के पर्यटक स्थल मसूरी झील में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती के शव की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को झील से निकालकर कब्जे में लिया गया। वहीं झील से मिले मोबाइल के बाद रितिका की पहचान सोनाली, निवासी श्री कोर्ट श्रीनगर गढ़वाल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा लगातार आसपास के सीसीटीवी कैमरा और लोगों से पूछताछ कर रही है।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 और 8 बजे के बीच में मृतिका मसूरी झील के मुख्य गेट पर पहुंची और वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारी से झील जाने के लिये मुख्य गेट खोलने की बात पूछी। जिस पर सफाई कर्मचारी ने कहा कि 10 बजे के बाद झील का गेट खोला जाता है। जिसके बाद मृतिका ने पास की कुर्सी उठाई और मुख्य गेट से छलांग मारकर झील की ओर चली गई वह झील के पास लगे सीसी कैमरे में देखा जा रहा है कि युवती झील की ओर गई । उन्होंने कहा कि युवती के पास से अभी तक कोई सामान बरामद नहीं हुआ है।
सीसीटीवी कैमरे में युवती के हाथ में मोबाइल देखा जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि झील से मृतिका का फोन बरामद हुआ है जिससे उसकी पहचान सोनाली निवासी श्रीकोट श्रीनगर गढ़वाल के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतिका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है। वहीं परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश रावत ने कहा कि झील में युवती ने कूदकर आत्महत्या की होगी। उन्होने कहा कि झील में गंदगी का अंबार है। झील की साफ सफाई पिछले 5 सालों से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मृतिका के पास मोबाइल था और हो सकता है वह झील में गिरा हो। परन्तु झील में गंदगी और काई के कारण से झील में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने नगर पालिका परिषद से जल्द झील और आसपास के क्षेत्र की सफाई की मांग की है।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर