फिरोजाबाद, यूपी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद में अपनी चुनावी जनसभा में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता दो चरणों में मतदान की गर्मी निकाल निकल चुकी है । भारतीय जनता पार्टी में जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठा कहते हुए फर्रुखाबाद की जनता को संबोधित किया । फर्रुखाबाद में अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है इसको सिर्फ युवा ही बचा सकते हैं । मंत्री पुत्र ने किसानों की जान ली और कोर्ट ने जमानत दी । लेकिन जनता जमानत नहीं देगी । किसानों को कुचलने वालों को माफ नहीं करेगी हवाओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने साफ कहा कि उसको पालने पूछने वालों को माफ नहीं किया जा सकता बीजेपी यूपी में साफ होगी।
विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर दिखे । उन्होंने कहा कि पहले व दूसरे चरण के मतदान से ही सपा के पक्ष में हवा चली अब तीसरे चरण में बीजेपी की जमानत जब्त होनें जा रही है । इसका पता फर्रुखाबाद के लोगों को भी चला गया होगा । गर्मी निकालने वाले अब तक भाप बन चुके हैं । फर्रूखाबाद में मतदान के बाद यह सब धुंआ बन जाएंगे।मोहम्मदाबाद के नीम करोरी के निकट पंचम नगरिया में सभा को सम्बोधित करने पँहुचे सपा सुप्रीमों ने कहा कि जनसमर्थन बता रहा है कि सपा फर्रुखाबाद की सभी सीट जीतने जा रही है | उन्होंने कहा की बीजेपी यूपी से साफ होगी | पिछले पांच साल में केबल उत्पीड़न किया गया विकास रुका रहा |उन्होंने कहा की बीएड और टेट वालों को सपा सरकार आनें पर समायोजित किया जायेगा | शिक्षा मित्रों को भी धोखा दिया गया| यह चुनाव यूपी की खुशहाली का चुनाव है |उन्होंने कहा की किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलने वाले मंत्री पुत्र को जमानत मिल गयी| जमानत कोर्ट नें दी है लेकिन जनता की अदालत में उसे जमानत नही मिलेगी | उन्होंने कहा की उनकी सरकार आयी तो किसान को कुचलने वाले को माफ नही किया जायेगा | उसको पालनें पोसने वालों को भी छोड़ा नही जायेगा | सपा सुप्रीमो नें कहा कि उन्होंने लोगों से पूछा कि बाबा का सबसे प्रिय मवेशी कौन सा है..। सपा सरकार बनी तो मवेशियों से निजात दिलाने का काम किया जाएगा । बीजेपी सरकार गौशालाओं का पैसा खा गयी । डबल इंजन की सरकार में केवल एक ही चीज डबल हुई है वह है भ्रष्टाचार । उन्होंने सभी से सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की । उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बहुत बोलते है | छोटे नेता छोटा झूठ बोलते है, बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते है | सबसे बड़े नेता उससे भी बड़ा झूठ बोलते हैं |
रिपोर्ट- अमोद तिवारी