बुलंदशहर, यूपी। बुलंदशहर में गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी संयुक्त प्रेस वार्ता की। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने जनपद बुलंदशहर की सातों विधानसभा पर गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट अपील भी की। उन्होंने कहा कि जो घटना बुलंदशहर में घटी है ऐसी ही घटना हाथरस में घटी थी, मैं पीड़ित परिवार की और संवेदना रखता हूँ। हमारी सरकार आएगी तो सुशासन जनता को मिलेगा। महिला सुरक्षा पर पहल की जाएगी। मैं आज आपके माध्यम से एक संदेश देना चाहता हूं। सत्ताधारी कोशिश कर रहे हैं कि हमारे बीच की एकता को तोड़ा जाए। प्रदेश के युवा खासतौर से गठबंधन से जुड़े हुए हैं और गठबंधन के साथ चल रहे हैं।
जयंत चौधरी ने कहा कि कहीं ना कहीं योगी जी के बयानों में बौखलाहट नजर आती है। पद की गरिमा रखते हुए मुख्यमंत्री को बयान देने चाहिए। उन्होंने अपने बयानों में लगातार कोशिश की कि ठंड लौट कर आए। हमारा खून गर्म है और हम देश के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और योगी जी हमें धमकी दे रहे हैं लेकिन नहीं जानते कि हम डरने वाले नहीं है। अखिलेश बहुत ही व्यवहारिक घोषणाएं कर रहे हैं, प्रदेश के किसानों और नौजवानों को फैसला करना है, ये वही सरकार है जिसने किले बिछाई और अवरोधक का काम किया, सरकार ने 34 परसेंट मनरेगा का बजट काट दिया, निर्मला सीता रमण जी का भाषण पीएमओ तय करता है वह खुद नहीं लिखते, किसानों के लिए हमने जो संकल्प लिया है उसे हम पूरा करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि बुलंदशहर की घटना मुझे बेहद चिंतित कर रही है, प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं और जो घटना बुलंदशहर में हुई है वह हाथरस की घटना को याद दिलाती है।बुलंदशहर में निंदनीय घटना हुई है जघन्य अपराध हुआ है। अभी भी अपराधी घूम रहे हैं, अभी भी सरकार पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आई। सरकार दावा करती है कि उसकी सरकार में बेटियां सुरक्षित है, कहीं कोई अपराध नहीं हो रहा है। कम से कम ऐसा झूठ बोलना तो सरकार बंद करें और पीड़ित परिवार के लिए जल्दी से जल्दी उठ कर सामने आए।
मुख्यमंत्री बार-बार अपनी भाषा बदलते हैं। जो पहली लहर की हवा चल रही है उससे मुख्यमंत्री जी को समझ में नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। बार-बार कहते हैं कि हमें ठंडा कर देंगे। अगर हमारा कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या मुख्यमंत्री हमारे कंप्रेसर को ठीक कर देंगे। गठबंधन की सरकार बनेगी तो भर्ती खोली जाएंगी। गठबंधन की सरकार में बेरोजगारों को नौकरी देने का काम होगा। जिस तरीके से सरकार ने नौकरी छीनी है उससे युवा हर बूथ पर भाजपा को हराने का काम करेगी। जो बजट आया है वह गरीबों की समझ में ही नहीं आ रहा, वहीं सरकार कहती है कि यह अमृत बजट है तो क्या जो पहले बजट आये थे वह ज़हर वाले बजट थे।
सरकार कह रही है बजट आने के बाद डायमंड सस्ता हो जाएगा सोचिए डायमंड के सस्ता होने से गरीब का क्या भला होगा। यह सरकार किसानों की सरकार नहीं है, यहां आय बढ़ाने की बात की थी लेकिन सरकार ने आधी कर दी, महंगाई बढ़ा दी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए, आज किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। इस बार तो समर्थन गठबंधन को मिल रहा है उससे ऐतिहासिक जीत गठबंधन सरकार की होगी। यह सरकार जाने वाली है और गठबंधन की सरकार आने वाली है।
जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, किसानों की फसल की सिंचाई मुफ्त होगी, पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।यह सरकार दावा करती है पता नहीं बुलंदशहर में बाबा योगी ने कितने लैपटॉप भिजवाए हैं या नहीं, न जाने कैसे योगी जी स्मार्टफोन देंगे जब बाबा खुद ही स्मार्ट फोन नहीं चला पाते अन्य लोगों से मैसेज लिखवाते हैं और पढ़वाते हैं। कम से कम समाज वादी पार्टी के लिए जनता को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी जो कहती है करके दिखाती है।
जहां मुख्यमंत्री रहते हैं और अभी तक जितने भी उद्घाटन किए, मुख्यमंत्री जी इतने समझदार हैं कि बड़ी-बड़ी योजना और परियोजनाओं के लिए दिल्ली से कैंची मंगाते हैं और खुद फीता लेकर खड़े हो जाते हैं, समाजवादी सरकार का सबसे बड़ा योजना तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है। अभी इनके हाइवे कज राइडिंग क्वालिटी देखकर आ रहा हूं, पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच एक्सप्रेसवे का आप हाथ में चाय का कप लेकर पीते हुए चले जाएंगे, लेकिन जो हाईवे भाजपा ने बनाए हैं उनकी राइडिंग क्वालिटी इतनी खराब है कि अगर आप लंबी दूरी पर जाएंगे तो आपकी कमर में दर्द हो जाएगा। जिस हेलीकॉप्टर से वह प्रदेश का दौरा करते थे वह समाजवादी सरकार का लिया हुआ है जिस गाड़ी से वह चलते हैं वह भी समाजवादी सरकार की दी हुई है, वह दिन रात समाजवादी मॉडल को ही देखते हैं, उनके पास कोई अपना मॉडल नहीं है। गुजरात के सभी मॉडल धोखा है, भ्रम है। फ्लाईओवर बंगाल का दिखाया, कारखाना अमेरिका का।
खुद योगी जी को भाजपा ने पैदल कर दिया है, वह भाजपा के सदस्य भी नहीं है, आप सब ने खुद देखा है कि पिछले दिनों क्या हुआ वो खुद अपने लिए टिकट के लिए लड़ रहे थे। डायमंड सस्ता होने से कुछ नहीं होता किसानों के लिए खाद सस्ती होनी चाहिए। सबसे बड़ा सवाल है किसानों को खाद भरपूर मिलेगी या नही, इस बार भी नोएडा से अपनी सरकार बना हुआ इसलिए नोएडा करने जा रहा हूं।
उनके संकल्प पत्र में लिखा हुआ था 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी तो क्या किसानों की आय दुगनी हुई। आज इनके पास चुनाव प्रचार करने के लिए भोपू तो है जो प्रचार करने के लिए निकल पड़े हैं, लेकिन कोरोना के समय उनके पास गाड़िया नहीं थी जो गरीबों की मदद कर सकती थी, मजदूरों को उनके घर पहुंचा देती। भाजपा में जो जितना बड़ा नेता हो उतना बड़ा झूठा, सिर्फ गठबंधन की सरकार बनाएगा इसके अलावा अन्य किसी पार्टी का सहयोग नहीं लिया जाएगा।
हमने कारगिल के योद्धा को सम्मानित किया और उनके गांव में अस्पताल दिया अगर भाजपा फौजियों का सम्मान करती है तो योगेंद्र यादव के गांव का अस्पताल का निर्माण क्यों रोक दिया, जो सरकार भेदभाव की नजर से देखे वह देश भक्त सरकार कैसे हो सकती है। योगी जी के द्वारा 10 मार्च के बाद गर्मी समाप्त करने वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि योगी जी कंप्रेसर है क्या जो गर्मी खत्म कर देंगे। सरकार बताए कि ओडीओपी के तहत किन किन जिलों में कितना कितना पैसा जारी किया।
जेवर एयरपोर्ट की योजना पुरानी है, मैंने खुद जेवर, सैफई और फिरोजाबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एनओसी मांगी थी, समाजवादी की एनओसी पर ही जेवर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। लोकतंत्र बचाना है, संविधान बचाना है, अगर लोकतंत्र और संविधान नहीं बचेगा तो देश कैसे बचेगा हम चाहते हैं कि हम बहुरंगी लोग हैं सभी रंग के लोग हमारे साथ आएं और देश बचाएं इसलिए अंबेडकर जी को मानने वाले लोग भी हमारे साथ आएं और देश बचाएं। सरकार के पास 11 लाख रिक्त पद हैं, सरकार ने वह पद अभी तक क्यों नहीं भरे।
रिपोर्ट- समीर अली