अमेठी में स्मृति ईरानी का बयान-घर घर गूंजे एक ही नाम जय श्री राम जय श्रीराम।

अमेठी, यूपी। जगदीशपुर विधानसभा के मुबारकपुर पहुँची जन विश्वास यात्रा के समापन के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा सांसद स्मृति ईरानी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, राज्यमंत्री सुरेश पासी,विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह और विधायक गरिमा सिंह मौजूद रहे। सीएम योगी ने 293 करोड़ की लागत से तिलोई में बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज के किया उद्दघाटन। 86.4 करोड़ की लागत से तिलोई में बने 200 बेड के रेफरल हॉस्पिटल का किया उद्द्घाटन।

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी कि आज गर्व का क्षण है कि जिस जिले को 40 साल तक एक परिवार ने छलने का कार्य किया और उसने सिर्फ जनता के हक को मारा,आज उसी जनपद के लिए ये मेडिकल कॉलेज उस परिवार को जवाब दे रहा है। अमेठी के इतिहास में पहली बार 3 लाख किसानों के खाते 6 हजार सालाना रहे हैं। “हाथ ने साइकिल का सहारा लिया, हाथी पर सवार हुए,और अमेठी की जनता को तिरस्कार कर दिया”। एक परिवार यहां आते हैं कहते हैं लड़की हूँ। उंन्होने क्या किया यहां जे महिलाओ बहनों के लिए। सपा बसपा की सरकारों में गरीब गुंडों माफियाओ के पैरों के नीचे कुचले जाते थे। अमेठी में पहली बार खाद का रैक उतरा तो भाजपा सरकार में। जिस क्षेत्र के परिवार ने कोर्ट में जाकर भगवान राम के अस्तित्व को मनगढ़ंत बताने के लिए एफिडेविट दिया,आज वही अमेठी क्षेत्र भगवान राम की नगरी से 4 लेन से जुड़ गया है।

धरती पर अपने संकल्पं को पूरा कर नए उत्साह और जनविस्वाश और जनता का आशिर्वाद लेकर पधारे योगी आदित्यनाथ का हार्दिक अभिननदन और वंदन। हाथ और साइकिल हाथी पर चढ़े और अमेठी का तिरस्कार किया। जो काम वो 40 साल में नही कर पाए वो काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने चार साल में कर दिखाया। जो रिश्तो का दम भरते है उनका 50 साल तक यहाँ राज रहा लेकिन ढाई लाख से अधिक बहनो के पास इलाज कराने के लिये पैसा नही था। वो गरीव के घर इसलिए खाना खाने जाते थे कि चुनाव में वोट पा सकें। वो गरीब की झोपड़ी में जाकर खाना खाते रहे लेकिन आपने गरीब की झोपड़ी को अनाज से भर दिया।

उन्होंने कहा कि पूरे देश मे प्रधामंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान अमेठी को मिला। अमेठी में 71 हजार परिवार को सर पे छत मिली। 30 साल तक एक परिवार तिलोई में बसअड्डे तक नही बना सका। कांग्रेस और सपा के राज में गरीब नेताओ के पैरों तले कुचला जाता था। चुनावी बेला में भाई बहन जगदीशपुर आये और गंगा का अपमान किया।

रिपोर्टर-चन्द्रमोहन