Anaemia Problem: शरीर में खून की कमी है तो रोज खाएं ये चीजें।

Anaemia Problem

Anaemia Problem: शरीर में खून की कमी है इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप कुछ न्यूट्रिशन रिच फूड्स को डाइट में जगह दें। आइए जानते है वो रिच फूड्स कौन कौन से है

Anaemia Problem

शरीर में खून की कमी को एनीमिया कहते हैं। यह एक असामान्य स्थिति है, जिसमें शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा या लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है। एनीमिया की वजह से शरीर की कोशिकाओं तक ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है। इससे थकान, कमज़ोरी, चक्कर आना, और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन महिलाओं में एनीमिया यानी खून की कमी की समस्या ज्यादा देखी जाती है। दरअसल महिलाएं अपने जीवन चक्र में मासिक धर्म, प्रेग्नेंसी और रजोनिवृत्ति जैसे कई बदलावों से गुजरती हैं। कुछ लोगों में बढ़ती उम्र या हेल्थ संबंधित समस्याओं के चलते भी खून की कमी हो जाती है। शरीर में खून की कमी पूरी करने के लिए दवाएं लेने के अलावा सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट को हेल्दी रखें. शरीर में खून बढ़ाने के लिए आप कुछ फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

चुकंदर

शरीर में खून की कमी पूरी करने के लिए अपनी डाइट में चुकंदर और चुकंदर का साग शामिल करना चाहिए. ये दोनों ही चीजें आयरन से भरपूर हैं. चुकंदर को पकाने के अलावा सलाद की तरह कच्चा भी खाया जा सकता है जो काफी फायदेमंद रहता है.

खजूर

आयरन के सोर्स की बात करें तो खजूर भी एक बेहतरीन फूड है. रोजाना दो से तीन खजूर खाना चाहिए. इसका सेवन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए फायदेमंद होता है. खजूर खाने से हड्डियों और मांसपेशियों को भी ताकत मिलती है साथ ही में ये तुरंत एनर्जी देने का काम करता है.

डेयरी प्रोडक्ट

शरीर में खून बढ़ाने के लिए रोजाना दूध पीने के अलावा इससे बनी चीजें जैसे दही पनीर आदि भी खाना चाहिए. डेयरी प्रोडक्ट्स में कैल्शियम, आयरन के साथ ही विटामिन बी12 भी होता है जो हीमोग्लोबिन के प्रोडक्शन में सहायक है.

ये फल है बेहद फायदेमंद

शरीर में विटामिन-मिनरल की कमी को पूरा करने के लिए मौसमी फलों का सेवन करना सबसे बढ़िया रहता है. वहीं शरीर में खून बढ़ाने की बात करें तो अनार खाना अच्छा माना जाता है.

ये ड्राई फ्रूट

शरीर में खून की कमी है तो रोजाना कम से कम 25 ग्राम किशमिश का सेवन करना चाहिए. किशमिश में अच्छी मात्रा में होता है. आधा कप किशमिश में करीब 1.3 मिलीग्राम आयरन पाया जाता है जो डेली जरूरत का 7 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/gratuity-calculator/