बाबा बागेश्वर धाम बाबा पंडित देवेंद्र शास्त्री आज दिल्ली में हनुमान कथा सुनाने जा रहे हैं कथा का आयोजन 6 जुलाई से 8 जुलाई तक पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के रामलीला उत्सव ग्राउंड में होना है बागेश्वर धाम के इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त यारियां और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है अलग-अलग राज्यों से आ रहे लोग लोग बाबा बागेश्वर के इंतजार में बुधवार से ही पंडाल में आना शुरू हो गए हैं
कथा के लिए भव्य पंडाल सजाया गया है जिसमें 70000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने लोग आएंगे उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है।
बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम की शुरुआत आज योगी के साथ होगी पूजा स्थल पर 21 यज्ञ कुंड बनेंगे और सुबह 8:00 से 11:00 तक यज्ञ होगा इसके बाद शाम 4:00 से 8:00 तक दे रहे हैं शास्त्री हनुमत कथा करेंगे।
7 जुलाई को भी इसी तरह आगे होगा फिर दोपहर 12:00 बजे बाबा का दरबार लगेगा दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा और शाम 4:00 से 8:00 बजे कथा होगी
इसके अलावा 8 जुलाई को भी 21 यज्ञ कुंड बनेंगे प्रातः 8:00 से 11:00 तक यज्ञ का आह्वान होगा इसके बाद दोपहर 12:00 से 3:00 तक 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह और शाम 4:00 से 8:00 बजे तक हनुमान कथा होगी।