बलिया, यू पी। यूपी के बलिया जिले के फेफना विधानसभा के सोबाईबांध गांव में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे चुनावी कार्यक्रम में पहुँचे। जहाँ अश्वनी चौबे का जोरदार स्वागत किया गया।कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा होने से मंच पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे , यूपी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी और बलिया लोकसभा के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त मौजूद रहे। मंत्री उपेन्द्र तिवारी के भाषण के दौरान अंधेरा होने के कारण मजबूरी में गाड़ियों की लाइट जलाना पड़ा।आप पूरी तस्वीरों में देख सकते हैं कि मंत्री उपेन्द्र तिवारी के भाषण के दौरान गाड़ी की लाइट जलाई गई हैं।इतना ही नही जब बलिया लोकसभा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जब बोल रहे थे तो उस समय गाड़ी की लाइट और कार्यकर्ता ने अपनी टॉर्च जलाया। वही मंच से केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि विरिधि भी बोलते है कि सपा हो ,बसपा हो सभी लोग संसद के अंदर बोलकर थक चुके हैं।इसबार सपा का,बसपा का ये लोटा डोरी गिलास बाल्टी और साइकिल सबका पंचर होगा।इसबार 325 से ज्यादा बढ़त होगी।यहां की जनता यह निर्णय लेने जा रही हैं रामु,बामु ,धामु,शामू,ये सब दस तारिक को बंगाल की खाड़ी में दिखाई देंगे।अब उत्तर प्रदेश अब अपराधियो के हाथों में जाने वाला नही हैं।उन गुंडों के हाथ मे नही जाने वाला हैं उन भू माफिया के हाथ मे नही जाने वाला है।यह उत्तर प्रदेश शांति का संदेश देते हुए उत्तम प्रदेश बना रहेगा।अगली स्थिति तो आने वाली है भ्रस्टाचारियों को जिसने बढ़ाया ।जो भ्रस्टाचार के जाल में लालू जी के लिए शर्मनाक बात हैं बिहार के लिए आज उनको फिर से सजा मिल गया।आजादी के बाद इतना बड़ा भ्रस्टाचारी नेता हो सकता है जेपी को भी छलने का काम किया।जवपि की आत्मा को कितनी चोट पहुँची होगी।आने वाले समय मे भ्रस्टाचारियों पर संकट मंडरा रहा हैं।उत्तर प्रदेश में छटपट कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद तमाम भ्रस्टाचारी जिनके ऊपर भ्रस्टाचार के आरोप है उस घोटाले के खिलाफ मैं तो सूत्रधार रहा हूँ उस भ्रस्टाचार के खिलाफ जेल में आपात काल मे लाठियां और गर्म सलाखें भी दागी गई।हजारो करोङो का घोटाला उजागर हुआ हैं बिहार और देश को कलंकित किया हैं ।
रिपोर्ट-संजय कुमार तिवारी