कानपुर, यूपी। कानपुर की कैंट विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी को वोट कर जीतने की अपील करते हुए बीजेपी के फायरब्रांड नेता उमा भारती ने एक जनसभा की इस जनसभा में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में बताते हुए एक बार फिर से प्रदेश में योगी सरकार बनाने की अपील की । इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने कहा की गंगा सफाई को लेकर ना तो वह संतुष्ट हैं और ना ही देश के प्रधानमंत्री संतुष्ट हैं और नहीं योगी संतुष्ट हैं। कोरोना वायरस के चलते बहुत सारे काम रूके हुए हैं ,और संतुष्ट होना भी नहीं चाहिए। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हउए कहा कि ब्राह्मण को और राजा को संतुष्ट नहीं होना चाहिए । कोई दूसरे चरण में कोई मतदान में किसान की नाराजगी पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का एक लाभ जरूर हुआ कि पहली बार ऐसा आंदोलन है जिसमें फुट नहीं पड़ी । इससे पूर्व में जितने भी किसान आंदोलन हुए थे उसमें फूट पड़ती थी और दो गुट हो जाते थे। बाकी किसान तो हमारे साथ हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जब पूरी चीजें वापस ले ली तो इसलिए किसान नेता भले खड़े हो मगर किसान हमारे साथ हैं। वही विपक्षियों द्वारा हिजाब और अन्य मामलों को मुद्दा बनाने पर कहा कि डूबते को तिनके का सहारा ढूंढ रहे है । बुंदेलखंड में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कहा कि मिसेस वाड्रा को अपनी वो हैसियत बनानी पड़ेगी कि मैं उन पर टिप्पणी करूं ।अभी उनकी वो हैसियत नही है ।
रिपोर्ट- कमर आलम