पश्चिम बंगाल में हुई घटना का सीबीआई एनआईए जांच की BJP ने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और पश्चिम बंगाल से लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. गौरव भाटिया ने कहा

पश्चिम बंगाल से जो दुःखद सूचना आई है – वीरभूमि में TMC नेता की हत्या हुई और जो हत्या के बाद हुआ वह दुखद है. कुछ आपराधिक तत्व जिन्हें पश्चिम बंगाल के सरकार का संरक्षण है, कुछ घरों में ताला लगाकर उसमें आग लगा दी जाती है . इसमें 10 लोगों की मौत हुई. एक ही घर से 7 शव निकली गई. फायरब्रिगेड के लोगों को आग बुझाने से रोका जा रहा था. ममता बनर्जी से बीजेपी पूछती है कि कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी किसकी है ? जो लोग यह कृत्य करते है उन्हें सजा दिया जाना तो दूर इंसाफ की तराजू पर TMC के गुंडे भारी पड़ रहे है. 2 मई को पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम आए उस दिन भी वहाँ खून की होली खेली गई. ममता राज में हत्यारों को संरक्षण क्यों? क्या हत्यारों के बचाव में पुलिस आती है. लोकतंत्र में ममता जी ने चुनाव जीत लिया लेकिन जनता का विश्वास खो दिया है. इन घटनाओं की निष्पक्ष जांच कैसे होगी.


इस पूरे मामले की जांच निष्पक्ष एजेंसी से हो. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने खुद ट्वीट करके इसपर चिंता जताई है. TMC के जिला अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटी सी आग लगी जिससे TV सेट में विस्फोट हो गया और तीन चार घर मे आग लग गई. ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए.


इसके अलावा पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा

कल की घटना में TMC के नेता चाय पी रहे थे उसमें TMC के एक दूसरे गुट ने उनपर बम फेका और उनकी मौत हो गई. इससे पहले भी उनके भाई की भी हत्या की गई थी. बालू खनन माफिया इस तरह की घटना कर रहे हैं. इस घटना के बाद घर को बंद करके उसमें आग लगा दिया.बंगाल में रसगुल्ला की तरह बम की फैक्टरी है. टीवी सेट में आग से इतना कुछ नहीं हो सकता. पश्चिम बंगाल बारूद पर है. मोदी जी के हाथ मे कश्मीर सुंदर हो गया बंगाल कुछ दिनों में कश्मीर की तरह हो जाएगा. हम CBI जांच की मांग करते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *