अहमदाबाद, गुजरात। गुजरात-पाकिस्तान बोर्डर के निकट नडाबेट सीमा दर्शन प्वाइंट बनाया गया है। रविवार 10 अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे। अब गुजरात की पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी अटारी और वाघा बोर्डर की तरह बीएसफ के जवानों की देशभक्ति और जोश देखा जा सकेगा। गुजरात में भारत और पाकिस्तान की बोर्डर पर पहेला दर्शन प्वाइंट रविवार को आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा। इस सीमा प्वाइंट पर बीएसएफ के जवानों की ओर से परेड की जाएगी। इसका उद्घाटन देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
गुजरात के सुई गांव में पाकिस्तान की सीमा से जुड़े बोर्डर पर जवानों का जोश पैदा करने वाला जोश दिखाई देगा। इसके साथ ही लोगों को बोर्डर के निकट जाने की भी अनुभूति मिलेगी। भारत-पाकिस्तान बोर्डर के निकट यह विशाल प्वाइंट बनाने के लिए बीएसएफ और आरएंडबी विभाग ने भी गुजरात टूरिज्म डिपार्टमेन्ट की मदद की। इस स्थल पर शाम को बीएसएफ की ओर से परेड किया जाएगा जहां जवानों को शौर्य लोग देख सकेंगे।
रिपोर्ट- शेलेश वाघेला