बुलंदशहर, यूपी। बुलंदशहर में उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक लूट की वारदात के 36 घण्टों के भीतर बुलंदशहर पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। लुटेरों ने खुद को घिरता पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की, जिसके चलते पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। पुलिस की गोली से तीनों बैंक लुटेरे घायल हो गए। घायल लुटेरों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक आज तड़के स्वाट टीम व स्याना पुलिस उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लुटेरों की तलाश में स्याना-बुलन्दशहर रोड़ पर चिंगरावठी के पास चैकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को स्याना की तरफ से एक बाइक आती दिखाई थी। पुलिस टीम बाइकर्स को द्वारा रुकने का इशारा किया तो बाइकर्स बाइक को तेजी से मोड़कर महाव रोड़ पर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए एवं गिरफ्तार किए गए।
एसएसपी बुलन्दशहर के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश रवि चौधरी, चिराग अहलावत और सागर त्यागी हैं। तीनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जिनके द्वारा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से तीन बैगों में रुपयों की लूट की गई थी। रुपयों से भरे हुए तीनों बैगों में से 2 बैग बैंक कर्मचारियों के थे और 01 बैग लुटेरों का था। रुपयों भरे तीनों बैंगों को बरामद कर लिया गया है। बैंक प्रबंधक द्वारा लगभग 18 लाख रुपये की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन लुटेरों से की गयी पूछताछ व बरामदगी के बाद पाया गया की लूट लगभग 13,23,500 रुपये की थी। लूटी गयी रकम में से 1.5 लाख रुपये मुख्य लुटेरे रवि द्वारा अपने भाई को कल दिए गए थे, जिसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। शेष सम्पूर्ण धनराशि बरामद कर ली गयी है। साथ ही 01 स्प्लेंडर बाइक, 01 पिस्टल 32 बोर मय 01 कारतूस नाल में व 02 खोखा कारतूस, 02 तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। खुलासा करने वाली टीम को आईजी मेरठ की ओर से ₹50000 का इनाम भी दिया गया है।
रिपोर्ट- समीर अली