Chhaava Box Office Day 7: विक्की कौशल स्टारर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म ने भारत के साथ-साथ विश्वभर में भी शानदार कमाई की है। चलिए आपको बताते हैं कि सातवें दिन छावा ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है।
Chhaava Box Office Day 7
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई रिलीज फिल्म (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह सिलसिला यहां थमने वाला नहीं है। छावा ने पहले ही हफ्ते में अपना बजट वसूल कर लिया है और वह भारत समेत विदेशों में भी धड़ल्ले से नोट छाप रही है। मराठा साम्राज्य के महान शासकों में से एक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई है कि सिनेमाघर खचाखच भर गए हैं और यह क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा
लक्ष्मण उटेकर निर्देशित ‘छावा’ सिनेमाघरों में दहाड़ रही है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से उम्मीद से ज्यादा शानदार परफॉर्म कर रही है. ‘छावा’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए साफ लग रहा है कि ये लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘छावा’ ने कमाल कर दिया है. इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी साथ ये फिल्म ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म की कहानी और विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को दर्शकों की फेवरेट बना दिया है. इसने शुरुआत ही शानदार नहीं की थी ओपनिंग वीकेंड पर भी ‘छावा’ ने छप्परफाड़ कमाई कर ली थी और वीकडेज में भी इसकी खूब नोट छापे. अब ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में सात दिन का सफर पूरा कर लिया है और इसी के साथ इसने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसी के साथ ‘छावा’ साल 2025 की पहली 200 करोड़ी फिल्म बन गई है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ का पहले दिन का कलेक्शन 31 करोड़ था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपये बटोरे
- तीसरे दिन ‘छावा’ ने 48.5 करोड़ रुपयों की कमाई की
- चौथे दिन ‘छावा’ ने 24 करोड़ काए
- वहीं 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन 25.25 करोड़ रुपये रहा.
- छठे दिन ‘छावा’ ने 32 करोड़ की कमाई की.
- अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने 7वें दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 219.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने तोड़ा जवान-दंगल और स्त्री 2 का रिकॉर्ड
‘छावा’ ने रिलीज के 7वें दिन एक बार फिर दमदार कलेक्शन कर जवान दंगल और स्त्री 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. इसी के साथ ये फिल्म 22 करोड़ के कलेक्शन के 7वें दिन 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘छावा’ ने जिन फिल्मों के 7वें दिन की कमाई के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है उनमें
जवान ने 7वें दिन 21.3 करोड़ की कमाई की थी.
- दंगल के 7वें दिन का कलेक्शन 19.89 करोड़ था.
- चेन्नई एक्सप्रेस ने 7वें दिन 19.6 करोड़ की कमाई की थी.
- स्त्री 2 के 7वें दिन का कलेक्शन 19.5 करोड़ था.
टारगेट अब 250 करोड़ का क्लब
130 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘छावा’ ने एक हफ्ते में ही अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म 200 करोड़ के पार हो चुकी है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर एक बार फिर ‘छावा’ की कमाई में उछाल आएगा और ये 250 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है. इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का लाइफ टाइम कलेक्शन (245.36 करोड़) का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी और एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/long-hair-home-remedies-2/