बाराबंकी, यूपी। बाराबंकी जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। चौथे चरण का चुनाव प्रचार कल समाप्त हो चुका है। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता आज से पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। बाराबंकी जिले के चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी कमान संभाल ली है। आज बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला पटेल के पक्ष में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आधा चुनाव बीत गया है अब प्रधानमंत्री कहते हैं हमने आपको नमक खिलाया है नमक का हक अदा करना। सभी सरकारी अपने अपने राज्य में जनता के लिए कुछ ना कुछ करती हैं। यह कहते हैं नमक का हक अदा करना।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का काम है राम नाम जपना पराया माल अपना। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बारहवीं के बाद इंटर हमारे यहां नही होता, देश के गृह मंत्री कहते है बारहवीं के बाद जो इंटर प्रवेश करेगा उनको लैपटॉप देंगे।छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाराबंकी दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के बड्डूपुर में पार्टी प्रत्याशी उर्मिला पटेल के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है राम नाम जपना पराया माल अपना। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 15 लाख खाते में आएंगे आप लोग बताइए क्या खाते में पैसे आए। अब प्रधानमंत्री कहते हैं हमने आपको नमक खिलाया है नमक का हक अदा करना। सभी सरकारी अपने अपने राज्य में जनता के लिए कुछ ना कुछ करती हैं। यह कहते हैं नमक का हक अदा करना। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का काम है राम नाम जपना पराया माल अपना। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि बारहवीं के बाद इंटर हमारे यहां नही होता, देश के गृह मंत्री कहते है बारहवीं के बाद जो इंटर प्रवेश करेगा उनको लैपटॉप देंगे।
रिपोर्ट-सरफराज वारसी