अमेठी, यूपी। कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे जहां संग्रामपुर विकासखंड के अम्मरपुर बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला और पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर सवाल उठाए । हार्दिक पटेल के साथ छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे ।
विधानसभा 186 से कांग्रेस के उम्मीदवार आशीष शुक्ला के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे हार्दिक पटेल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोर शोर से स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला ने मंच पर हार्दिक पटेल को माला पहनाकर उनका स्वागत किया । हार्दिक पटेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धरती से नहीं सरदार पटेल की धरती गुजरात से आ रहा हूं। मुझसे बेहतर गुजरात और वहां के प्रधानमंत्री के विषय में कोई नहीं जानता। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन किसी युवा को नही मिला, आज भी बेरोजगारी चरम पर है। मोदी बार-बार गुजरात मॉडल का नाम लेकर लोगों को बरगलाते हैं झूठ बोलते हैं। हकीकत यह है कि गुजरात में बीते 20 दिन में 30 हत्याएं हुई हैं। गुजरात को मॉडल बनाने में मोदी का कोई योगदान नहीं है। उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य से जाने वाले मजदूर भाइयों की मेहनत से आज गुजरात मॉडल के रूप में जाना जाता है। मैं आज मन से आप सभी से अपील करता हूं कि आने वाली 27 तारीख को पंजे पर बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी आशीष को बहुमत से जीताकर विधानसभा पहुंचाएं।
रिपोर्ट- चन्द्रमोहन