मसूरी, उत्तराखंड। आगामी 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। इसके मद्देनदर गुरूवार को केंद्रीय सुरक्षा बल व मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में फ्लैग मार्च किया। वहीं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में बड़े स्तर पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए जिले में तैनात सीआरपीएफ की एक कंपनियों ने भी भाग लिया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के शांतिपूर्वक करवाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह संदेश देना है कि वे विधानसभा चुनाव के दौरान बिना किसी डर के अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहे और पुलिस और अर्धसैनिक बल उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं। जवानों में मतदाताओं में सुरक्षा की भावना का एहसास कराया तो यह भी संदेश दिया कि मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। मसूरी कोतवाल ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक मतदाता बगैर किसी भय के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने लोगों से अपेक्षा जताई कि किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति व व्यक्ति की सूचना दें।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर