विधानसभा ना जाकर सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा में किया कैंप, क्या कुछ बड़ा होने वाला है

बिहार विधानसभा में स्पीकर से बहस होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा नहीं जा रहे हैं, जबकि RJD मांग कर रहा है कि वह सदन आए स्पीकर से माफी मांगे तभी सदन चलेगा ।वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिला नालंदा के दौरे में व्यस्त है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 मार्च को नालंदा गए थे गुरुवार को भी उन्होंने नालंदा के रहुआ हरनौत का दौरा किया नालंदा के गांव-गांव में जाकर नीतीश कुमार लोगों की परेशानियों को सुन रहे हैं सरकारी योजनाएं जमीन पर कितनी सफल है इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं

दरअसल सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि नीतीश कुमार चाहते क्या है ? क्या बीजेपी से चल रहे टकराव के बीच नीतीश कुमार भविष्य को लेकर कोई बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं? क्या बाहर से अगला लोकसभा चुनाव जीतना चाहते हैं और केंद्र की सियासत में बड़ी भूमिका अदा करने का मकसद है !

जदयू नेताओं के द्वारा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने काबिलियत है क्या विपक्षी दलों को एकजुट कर नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार बनना चाहते हैं कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब जनता जानना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *