यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया मुआयना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को 22:00 करोड़ 500 करोड़ की लागत से बने करीब 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सुल्तानपुर में लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से ठीक पहले सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

सीएम योगी ने कहा कि इस बात का प्रमाण है कि डबल इंजन की सरकार कैसे काम करती है यूपी में भारत का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है इस दृष्टि से कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद जनसभा स्थल का जायजा लिया

पूर्वांचल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है या राज्य के लखनऊ बाराबंकी अयोध्या अमेठी अंबेडकर नगर सुलतानपुर आजमगढ़ मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा एसपीजी ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के चलते जनसभा स्थल को अपने हाथों में ले लिया है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट विमान अपने पराक्रम और शौर्य का भी प्रदर्शन करेंगे।

अब बताते हैं प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम

16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर के दौरे पर रहेंगे इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे 12:05 पर दिल्ली से चलेंगे और दोपहर 1:10 पर फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे हेलीकॉप्टर से 1:55 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे 2:00 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और एक्सप्रेस भी के लोकार्पण के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे दोपहर 3:25 से 3:55 तक एक्सप्रेस वे पर बनी एयरस्ट्रिप पर एयरपोर्ट को देखेंगे एयर शो में फाइटर जेट का एक्सप्रेसवे पटेल डाउन होगा इसके बाद शाम 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री के आने की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण की तैयारियों को लेकर 12 नवंबर को सुल्तानपुर आकर समीक्षा बैठक भी की थी अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्यूलिस विमान से उतरेंगे यहां उनकी जनसभा के लिए बड़ा पंडाल तैयार किया गया है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी।