Congress Black Paper: कांग्रेस के ब्लैक पेपर को प्रधानमंत्री मोदी ने बताया काला टीका

PM Modi

Congress Black Paper: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में सांसदों की विदाई भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जब चर्चा होगी तो डॉक्टर मनमोहन सिंह याद किए जाएंगे । वहीं उन्होंने कांग्रेस के ब्लैक पेपर को काला टीका बताया ताकि नजर ना लग जाए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह सांसदों के लिए उदाहरण है इस सदन में मनमोहन सिंह का अहम योगदान है।

Congress Black Paper

Congress Black Paper: इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को स्मरण करना चाहूंगा उन्होंने लंबे अरसे तक के सदन और देश का मार्गदर्शन किया है। जब भी हमारे सदन में चर्चा होगी उसमें मनमोहन सिंह जी की चर्चा जरूर होगी। उन्होंने सिखाया है की कर्तव्य क्या होता है मनमोहन सिंह जी ने व्हीलचेयर पर आकर सदन में वोट किया उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया मनमोहन जी ने लोकतंत्र को ताकत दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने दिखाया है कि एक सांसद अपने दायित्व के लिए कितना जिम्मेदार होता है। वह व्हीलचेयर पर वोटिंग करने आए । सवाल यह नहीं एक वह किसको ताकत देने आए। मैं मानता हूं कि वह लोकतंत्र को बेहतर बनाने आए।

आपको बता दें कि गुरुवार को 56 सांसदों की विदाई हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सांसदों की कभी विदाई नहीं होती उन्होंने यह भी कहा कि संसद अपनी अनमोल विरासत छोड़कर जाते हैं कि सदन निरंतरता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो माननीय सांसद जा रहे हैं इनको पुराने और नए दोनों सांसद भावनाओं में रहने का मौका मिला यह सभी साथ ही आजादी के अमृत काल के नेतृत्व के साक्षी बनाकर जा रहे हैं।

इसके अलावा कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खड़गे जी का काला पेपर काला टीका के समान है। काला टीका नजर ना लग जाए इसलिए जरूरी होता है । उन्होंने कहा कि काले कपड़े में फैशन परेड भी देखी है।

गौरतलब है कि भाजपा सरकार यूपीए के कार्यकाल पर संसद में श्वेत पत्र पेश कर सकती है इस श्वेत पत्र में यूपीए के आर्थिक को प्रबंधन का जिक्र होगा वहीं इसके जवाब में कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल