पांच राज्य में मिली हार के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है ।इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद है। इसके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पी चिदंबरम, हरीश रावत ,प्रमोद तिवारी ,राजीव शुक्ला अधीर रंजन चौधरी ,देवेंद्र यादव ,आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह अजय माकन और गुलाम नबी आजाद भी शामिल रहे।
कांग्रेस को पंजाब यूपी उत्तराखंड गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हार की वजह और आगे की रणनीति को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है
बैठक से पहले ही अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी अकेले व्यक्ति नहीं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे दम से मुकाबला कर रहे हैं यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चुनावी हार का पोस्टमार्टम होगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी
इससे पहले शुक्रवार को g23 समूह के कई नेताओं की बैठक हुई जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई ।
इस बैठक में आनंद शर्मा मनीष तिवारी कपिल सिब्बल शामिल हुए ।सूत्रों की मानें तो कांग्रेस कार्य समिति में शामिल G23 के नेता बैठक में चुनावी हार का मुद्दा ,पार्टी संगठन में जरूरी बदलाव और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपनी पुरानी मांग को उठा सकते हैं।