देहरादून में पीएम मोदी बोले -आज की सरकार दुनिया के दबाव में नहीं आती

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 18000 करोड रुपए की लागत से अट्ठारह विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित आपके हाथों में संपूर्ण भारतवर्ष के आशीष से ही सबर तरुण प्रदेश के आह्वान पर करोड़ों जन चल पड़े स्वयं पर विश्वास बढ़कर विकास पथ पर बढ़ चले आपके अनुराग पर परिजनों को नाज है आगमन से आपके पुलकित पर्वतराज है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस शताब्दी की शुरुआत में अटल जी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर का अभियान शुरू किया था लेकिन उनके बाद 10 साल देश में ऐसी सरकार है जिसने देश का उत्तराखंड का बहुमूल्य समय बर्बाद कर दिया ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल तक देश में इन्फ्राट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए ,घपले हुए, इसे देश का जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की है और आज भी कर रहे हैं ।आज भारत आदमी के संरक्षण पर 100 लाख करोड रुपए से अधिक निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं।