Delhi Public Holiday: LG ने दिया बड़ा आदेश, दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग वाले दिन रहेगी छुट्टी

Delhi Public Holiday

Delhi Public Holiday: एलजी की तरफ से आदेश जारी किया गया है. कि 5 फरवरी को सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय एवं स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Delhi Public Holiday

दिल्ली में मतदान के दिन यानी 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उपराज्यपाल के आदेश पर ये अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी कार्यालयों और अन्य संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा यानी इन सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी मतदान कर सकेंगे।

दिल्ली में 83.49 लाख पुरुष, 71.73 लाख महिला मतदाता

दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 11 जिलों की 58 सीट सामान्य हैं और 12 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा दिल्ली में 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 1,261 है. इनमें 25.89 लाख युवा मतदाता भी हैं. दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता हैं.दिल्ली चुनाव में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,033 है, जिनमें से दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और महिलाओं द्वारा प्रबंधित 70-70 मतदान केंद्र हैं.

उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

चुनाव अधिकार संस्था ‘एडीआर’ के विश्लेषण के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे 19 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं और 2020 के चुनाव में ये आंकड़ा 20 प्रतिशत था.

पार्टीयां इतनी सीटो पर लड़ रही चुनाव

दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी और मायवती ने भी चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आप और कांग्रेस दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट उसने सहयोगी जेडीयू और एक सीट चिराग पासवान की पार्टी को दिया है.

पिछली बार आप ने जीती थीं 62 सीटें

पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी के खाते में बची हुई आठ सीटें गई. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/supreme-court/