ELon Musk Net Worth: बुधवार को भारत समेत दुनिया भर के तमाम शेयर बाजारों में गिरावट देखा गय इससे दुनिया के टॉप 30 अमीरों में से 27 की नेटवर्क में गिरावट आई हैंl
ELon Musk Net Worth
ELon Musk Net Worth: सबसे ज्यादा नुकसान में रहे दुनिया के सबसे रईस एलॉन मुस्क उनकी नेटवर्क में बुधवार को 7.21 अरब डालर यानी की 6 0 0 4 0 193500 की गिरावट आई है
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्क 228 अरब डॉलर अब रह गई है वैसे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में वह अभी नंबर वन है इस साल उनकी नेटवर्क 91.2 अरब डॉलर की तेजी रहा है।
एलॉन मुस्क की बाद सबसे ज्यादा दौलत गौतम अडानी ने कमाई है अदानी ग्रुप के अध्यक्ष की नेटवर्क में बुधवार को 4.84 अरब डालर यानी की 4 0 3 0 4 2 5 3 0 0 रुपए की गिराया गिरावट आई।
अब अडानी 8 1.01 अरब डॉलर की नेटवर्क के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15 में और एशिया में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्क कमाने के मामले में Adani पहले नंबर पर है l इस साल उनकी नेटवर्क में 39.4 अरब डॉलर की गिरावट आई अदानी पिछले साल दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे लेकिन 24 जनवरी को हिंडन वर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के कारण उनकी नेटवर्क में बहुत ज्यादा गिरावट आई।
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा