मसूरी में 200 से अधिक स्वच्छता और कूडे बीनने वाले कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण

मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी में नगर पालिका परिषद, कीन संस्था, हिलदारी और मसूरी उप जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से मसूरी उप जिला चिकित्सालय में तीन दिवसीय पर्यावरण मित्रों एवं कचरा बीनने वालों का स्वास्थ्य परिक्षण कैंप लगाया गया जिसमें मसूरी के लगभग 200 पर्यावरण मित्र और कचरा बीनने वाले लोगों का उप जिला चिकित्सालय डॉक्टरों के पैनल जिसमें चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ यितेंद्र सिंह, डॉ प्रदीप राणा डॉ के चौहान, डॉ अमृता और डॉ स्वाति के द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस दौरान पर्यावरण मित्र और कूड़ा बीनने वालों कर्मचारियों का ब्लड ग्रुप, टेंपरेचर, पल्स, वेट हाइट, बीपी शुगर, स्किन संबंधित, हेपेटाइटिस, एचआईवी, ओरल हाइजीन, कोविड वैक्सीन, न्यूट्रिशन एडवाइस, इत्यादि सिविल हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क की गई। इस मौके पर अस्पताल की ओर से चिकित्सालय की ओर से निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई।

हिलदारी की प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ कचरा बीनकर कचरे को हटाने का काम करने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए के लिए नगर पालिका परिषद के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच के साथ उनको स्वस्थ रहने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सफाई और कूडा बीनने के काम करने के कारण कर्मचारियों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पडता है जिसको लेकर सभी स्वच्छता और कूडा बीनने वालों कर्मचारियों का संस्था द्वारा समय-समय पर जांच कराकर बीमारियों से दूर रखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हिलदारी द्वारा कर्मचारियों की जांच और प्रिजप्शन बुक भी बनाई गई है जिसमें स्वच्छता का कूड़ा बीनने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य से संबंधित और किए जा रहे इलाज की सभी जानकारी उपलब्ध होंगी जिससे भविष्य में यह बुक उनके काम आ सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसको लेकर भी संस्था और अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए पूरी मदद की जायेगी। उप जिला चिकित्सालय के डॉ वीरेंद्र पांती ने बताया कि नगर पालिका और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आज स्वच्छता और कूड़ा बीनने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है वही उनको स्वस्थ रहने के लिए डॉक्टरों की टीम द्वारा जानकारी भी दी जा रहा है जिससे कि वह स्वस्थ जीवन बिताते हुए अपने कार्यों को बेहतर तरीके से कर सके। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह, अधिशासी अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र बिष्ट, डॉ मेघा, डॉ बीना सिंह, डॉ भारती, डॉ मनीषा और सिस्टर इंचार्ज एलवीना फ्रांसिस मौजूद थी।

रिपोर्ट- सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *